चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कुछ ही घंटों बाद होगा टीम इंडिया का एलान, जानें सारी जानकारी

Champions Trophy 2025: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से शनिवार का दिन टीम इंडिया के लिए बेहद ख़ास होगा। बीसीसीआई शनिवार (18 जनवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेगा। इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी...
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कुछ ही घंटों बाद होगा टीम इंडिया का एलान  जानें सारी जानकारी

Champions Trophy 2025: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से शनिवार का दिन टीम इंडिया के लिए बेहद ख़ास होगा। बीसीसीआई शनिवार (18 जनवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेगा। इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की अगुआई में 12ः30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को टीम की रणनीति को लेकर जानकारी दी जाएगी।

इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की नज़र:

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है। इसमें विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर और देवदत्त पडिकल के नाम पर नज़रें टिकी हुई होगी। इसके अलावा मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाता है या नहीं ये भी देखने वाली बात होगी। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होना है। इस मैच को लेकर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात हो सकती है।

करुण नायर को मिल सकता है मौका:

करुण नायर ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में 8 मैच की 7 पारियों में कुल 752 रन बनाए हैं। इस दौरान नायर का बल्लेबाज़ी का स्ट्राइक रेट भी 125 का रहा है। इस सीजन में सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी में नायर ने अब तक कुल पांच शतक जड़े हैं। क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक 50 ओवर के खेल में शानदार फॉर्म में चल रहे करुण नायर को टीम में शामिल किया जा सकता है।

कोहली-रोहित पर होगा दारोमदार:

बता दें विराट कोहली की फॉर्म पिछले कुछ समय से सही नहीं चल रही हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का बल्ला खामोश रहा था। कोहली ने इस दौरान पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे। अब कोहली की नज़र चैम्पियंस ट्रॉफी पर रहेगी। कोहली के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर ही सारा दारोमदार रहेगा।

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर

Tags :

.