Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा बड़ा अपडेट, हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार हुई पीसीबी

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान (Champions Trophy 2025) को मिली है। लेकिन टीम इंडिया ने पकिस्तान जाने से मना कर दिया था। ऐसे...
champions trophy 2025  चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा बड़ा अपडेट  हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार हुई पीसीबी

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान (Champions Trophy 2025) को मिली है। लेकिन टीम इंडिया ने पकिस्तान जाने से मना कर दिया था। ऐसे में आईसीसी ने पीसीबी के सामने हाइब्रिड मॉडल की बात रखी थी। लेकिन पिछले काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात से आनाकानी कर रहा था।

आईसीसी के आगे झुकी पीसीबी:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जिद पर अड़ा था। लेकिन शनिवार को हुई मीटिंग में आईसीसी ने पाकिस्तान से आखिरी बार हाइब्रिड मॉडल की बात रखी। अब सामने आ रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार है। ऐसे में भारत के मैच पाकिस्तान के बजाय दूसरी जगह पर होंगे। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल भी पाकिस्तान से बाहर ही होगा।

दुबई में होंगे भारत के मैच:

बता दें शनिवार को आईसीसी की मीटिंग में इस बात के संकेत मिले है कि पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी की बात मानने के लिए तैयार है। पीसीबी अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने के लिए तैयार है। जिसमें भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा। बता दें इससे पहले एशिया कप के दौरान ऐसा हो चुका है।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :

.