पाकिस्तान को बड़ा झटका, फखर ज़मान चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर

fakhar zaman injury: पाकिस्तान की टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा हैं। टीम के स्टार बल्लेबाज़ फखर...
पाकिस्तान को बड़ा झटका  फखर ज़मान चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर

fakhar zaman injury: पाकिस्तान की टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा हैं। टीम के स्टार बल्लेबाज़ फखर ज़मान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मैच में फील्डिंग करते समय ज़मान (fakhar zaman injury) को चोट लगी थी। जिसके बाद वो काफी देर तक वापस फील्डिंग करने नहीं आए थे।

फ़ील्डिंग करते हुए लगी थी ज़मान को चोट

फ़ख़र ज़मान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच की दूसरी ही गेंद पर ज़मान चोटिल हो गए हैं। विल यंग द्वारा लगाए गए शॉट को बाउंड्री से बाहर जाने से रोकने के प्रयास में उन्हें ये चोट लगी थी। तुरंत ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उनके स्थान पर 2023 से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले इमाम उल हक़ को टीम में शामिल किया गया है।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथे नम्बर पर उतरे...

फखर जमान ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर लौटने की कोशिश की, लेकिन सहज नहीं दिखे। बाद में वह मैदान से बाहर चले गए। यही वजह रही कि 34 साल के फखर जमान पाकिस्तान के लिए ओपनिंग नहीं कर पाए। उन्हें आईसीसी के नियमों के कारण चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। भारत के खिलाफ अगले मैच में उनकी जगह टीम में इमाम उल हक़ को शामिल किया गया है।

पाकिस्तान की करारी हार

इस मुकाबले में पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी टॉम लैथम और विल यंग के शानदार शतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने 320 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 260 रन पर ढेर हो गई और 60 रन से हार गई। पाकिस्तान की शुरुआत काफी धीमी रही। फखर जमान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.