चैंपियंस ट्रॉफी पर बना खतरा, पाकिस्तान में बवाल के कारण वापस लौटी श्रीलंकाई टीम
Champions Trophy: पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर खतरा बना हुआ है। पिछले काफी दिनों से पाकिस्तान में राजनीतिक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। मंगलवार देर रात पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प के बीच 4 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पाकिस्तान में बिगड़े हालातों के बीच श्रीलंका-ए टीम वापस अपने वतन लौट गई। इससे पता चलता है पाकिस्तान में सुरक्षा हालात फिलहाल ठीक नहीं चल रहे हैं।
आईसीसी लेगी बड़ा फैसला:
बता दें पाकिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आईसीसी अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी 29 नवंबर को मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर आखिरी मुहर लगेगी। पाकिस्तान में बिगड़े सुरक्षा हालातों पर भी इसमें चर्चा हो सकती है।
श्रीलंकाई ए टीम लौटी घर:
बता दें इस समय श्रीलंकाई ए टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी। लेकिन इस्लामाबाद में बिगड़े हालातों के बाद श्रीलंका की ए टीम ने वतन वापस लौटने का फैसला किया। इससे एक बार फिर पीसीबी की छवि को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले साल 2009 में जब श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी तब उनकी टीम की बस पर हमला हो गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी पर जल्द होगा फैसला:
पिछले काफी समय से आईसीसी और पीसीबी में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर चर्चा हो रही है। आईसीसी ने पीसीबी को साफ़ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में आकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। लेकिन पीसीबी मानने को तैयार नहीं है। मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी के बड़े फैसले का इंतज़ार रहेगा। अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को नहीं मानेगा तो चैंपियंस ट्रॉफी को दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त