सेल्फी के चक्कर इस महिला खिलाड़ी की गई जान, 262 फीट गहरी थी खाई
Gymnast Natalie Stichova Dead: इंटरनेट के इस युग में मोबाइल का लोग गलत इस्तेमाल भी करते हैं। जो कभी-कभी उनके लिए जानलेवा भी साबित हो जाता है। मोबाइल से फोटो और सेल्फी लेने का लोगों में जबरदस्त क्रेज माना जाता है। देश-दुनिया में सेल्फी के चक्कर में ना जानें कितनी जान चली गई। लेकिन लोग इसके बाद भी इन घटनाओं से सबक ना लेते हुए अपनी जान जोखिम में डालते बिल्कुल नहीं हिचकिचाते हैं। अब एक ताज़ा मामला सामने आया है चेक गणराज्य से.. यहां की एक मशहूर एथलीट (Gymnast Natalie Stichova Dead) ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गंवा दी।
सेल्फी के चक्कर में गई जान:
बता दें चेक की एथलीट नताली स्टिचोवा की जान एक हादसे में चली गई। अब यह हादसा हुआ सेल्फी लेने के दौरान... नताली स्टिचोवा की उम्र सिर्फ 23 साल की थी और वो अपने देश की उभरती हुई एथलीट थी। हाल ही में नताली अपने प्रेमी और दो दोस्तों के साथ एक अच्छी फोटो के चक्कर में जर्मनी के बवेरिया में टेगेलबर्ग पर्वत पर गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां जब वो फोटो ले रही थी तब खाई में गिर गईं। इस हादसे में नताली स्टिचोवा गंभीर घायल हुई और फिर हॉस्पिटल में छह दिन बाद उसने दम तोड़ दिया।
262 फीट गहरी थी खाई:
कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना को लेकर जानकारी दी गई। इसमें बताया जा रहा है कि जहां एथलीट नताली स्टिचोवा सेल्फी ले रही थी, उसके पास ही करीब 262 फीट गहरी खाई थी। इस दौरान शायद उनका पैर फिसलने से उसको गंभीर चोट लगी। घटना के बाद नताली को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। लेकिन हॉस्पिटल में छह दिन के बाद वो मौत से हार गई। अब यह खबर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है।
इंस्टाग्राम पर थी काफी एक्टिव:
बता दें नताली स्टिचोवा ने एक अच्छी फोटो के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। नताली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी कई फोटोज हैं, जिसमें वो ऊंचे-ऊंचे पर्वतों पर नज़र आ रही है। इस बार भी वो एक अच्छी फोटो के लिए जर्मनी के बवेरिया में टेगेलबर्ग पर्वत पर गई थी। लेकिन नताली को नहीं पता था कि ये उनका आखिरी दिन होगा।
ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, वीडियो पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी