Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, वीडियो पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी
Shikhar Dhawan Retirement: टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन ने शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। कई सालों तक टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज़ के रूप में भूमिका निभा चुके धवन के रिटायरमेंट से फैंस को झटका लगा है। धवन (Shikhar Dhawan Retirement) ने अपने फैंस के नाम एक भावुक वीडियो संदेश के जरिए इसकी जानकारी दी। अब धवन टीम इंडिया के साथ घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलते दिखाई देंगे। बता दें शिखर धवन ने 2 साल पहले 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम इंटनेशनल मैच खेला था।
वीडियो पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी:
शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कहते हुए एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें उन्होंने बीसीसीआई, अपने फैंस और साथी खिलाड़ियों का धन्यवाद जताया। धवन ने वीडियो संदेश में कहा कि ''आज जीवन के उस मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नज़र आती है। टीम इंडिया के लिए खेलना मेरे लिए सपने जैसा था। परिवार, कोच और बीसीसीआई के साथ फैंस को धन्यवाद जिन्होंने मुझे हरदम सपोर्ट किया।''
सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज:
शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ी को पिछले दो साल से अनदेखा किया जा रहा था। उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में टीम इंडिया के लिए मैच खेला। उसके बाद से सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज किया। उसके पीछे उनकी ख़राब फॉर्म या नए बल्लेबाज़ों को टीम में आना प्रमुख कारण माना जा सकता है। लेकिन टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया और आईपीएल में भी जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए अपना दमखम दिखाया। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में जगह बनाने में वो नाकाम रहे।
10 हज़ार से ज्यादा रन धवन के नाम:
शिखर धवन काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ थे। अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी से उन्होंने टीम इंडिया को कई दफा मैच जिताए। लेकिन ख़राब फॉर्म और चोट के कारण उन्हें काफी बार टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में करीब 250 मैच खेलें। शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट में 2315 रन, 167 वनडे में 6793 रन और 68 टी-20 में 1759 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानें सिर्फ एक क्लिक पर...