ECB ने ब्रेंडन मैकुलम फिर जताया विश्वास, मैथ्यू मॉट की जगह बनाया हेड कोच
Brendon McCullum ECB: इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum ECB) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। टेस्ट टीम में कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले ब्रेंडन मैकुलम अब तीन फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम के हेड कोच बनाए गए हैं। उन्हें मैथ्यू मॉट की जगह व्हाइट-बॉल टीमों की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई हैं। बता दें जब से मैकुलम ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कोच की जिम्मेदारी संभाली हैं तब से उनके खेल में आक्रमकता दिखाई दी।
मैथ्यू मॉट की जगह बनाया हेड कोच:
इंगलडन क्रिकेट टीम का टेस्ट में तो प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। लेकिन वनडे और टी-20 क्रिकेट में उनकी टीम पिछड़ रही हैं। ऐसे में अब ईसीबी ने बड़ा फैसला लेते हुए मैथ्यू मॉट की जगह ब्रेंडन मैकुलम हेड कोच बना दिया हैं। जनवरी 2025 से वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। उनका ये अनुबंध साल 2027 तक रहेगा। इस दौरान इंग्लैंड को कई बड़े ट्रर्नामेंट में हिस्सा लेना हैं।
नई भूमिका के लिए उत्साहित हूं: ब्रेंडन मैकुलम
ब्रेंडन मैकुलम की गिनती विस्फोटक बल्लेबाज़ों के रूप में होती थी। अब उनकी कोचिंग में भी इंग्लैंड टीम टेस्ट में भी ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करती हैं। इसके पीछे कहीं ना कहीं ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग को ही कारण माना जाता हैं। अब इंग्लैंड टीम के हेड कोच बनाए जाने के बाद मैकुलम ने कहा कि ''मैं सफेद गेंद वाली टीमों में भी अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं। यह नई चुनौती मेरे लिए एक बेहतरीन अवसर है।''
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत:
फिलहाल इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में व्यस्त हैं। इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में श्रीलंका को हार मिली हैं। इंग्लैंड ने लगातार दो जीत के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। अब तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में जीत के साथ इंग्लैंड टीम श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार