वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार

WI vs SA 1st T20: वेस्टइंडीज को उनके घर में टी-20 में हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं हैं। वेस्टइंडीज के निशाने पर इस बार टी-20 सीरीज (WI vs SA 1st T20) में साउथ अफ्रीका टीम रही।...
वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी 20 मैच  अफ्रीका को मिली करारी हार

WI vs SA 1st T20: वेस्टइंडीज को उनके घर में टी-20 में हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं हैं। वेस्टइंडीज के निशाने पर इस बार टी-20 सीरीज (WI vs SA 1st T20) में साउथ अफ्रीका टीम रही। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में विंडीज टीम ने निकोलस पूरन के पावर से सात विकेट से मैच अपने नाम किया। पूरन ने इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही अफ्रीका को पहले ही टी-20 में करारी हार झेलनी पड़ी।

पूरन-होप के पावर से जीता पहला टी-20 मैच:

टेस्ट सीरीज में हार के बाद वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज के पहले ही मैच में दमदार वापसी की। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़्रीकी टीम ने 20 ओवर्स में 174 रनों का स्कोर बनाया। लेकिन वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ों के आगे यह स्कोर बौना साबित हो गया। इस स्कोर का पीछा करते हुए विंडीज टीम ने सिर्फ 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज निकोलस पूरन और शाई होप ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा।

पूरन ने खेली धमाकेदार पारी:

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों की निकोलस पूरन ने जमकर धुनाई की। निकोलस पूरन ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपनी इस छोटी पारी में सात छक्के जड़े। पूर्ण ने सिर्फ 26 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 7 आसमानी छक्के भी जड़े हैं। इस मैच में शाई होप ने भी 36 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मुशफिकुर रहीम का शानदार शतक, रावलपिंडी टेस्ट ड्रॉ की तरफ अग्रसर

Tags :

.