ENG vs AUS 3rd T20: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी-20 मुकाबला, जानिए किसका रहेगा पलड़ा भारी..?
ENG vs AUS 3rd T20: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला रविवार (15 सितंबर) को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों (ENG vs AUS 3rd T20) के लिए निर्णायक साबित होगा। फिलहाल दोनों टीमें इस टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। पहले मुकाबले में जहां ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए तीन विकेट से मैच अपने नाम किया। अब मैनचेस्टर में खेले जाने वाल यह टी-20 मैच सीरीज का फैसला करेगा।
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड:
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जब भी कोई मुकाबला खेला जाता हैं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। अब तक दोनों टीमों के बीच 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने बराबर 12-12 मैचों में जीत दर्ज की। वहीं दो टी-20 मुकाबले बिना नतीजे रहे हैं। इस सीरीज में भी दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी की। ऐसे में तीसरे टी-20 मैच में भी दोनों टीमों का पलड़ा बराबर नज़र आ रहा हैं।
ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट..?
बता दें टी-20 सीरीज का ये निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार रहती हैं। इस पिच पर टॉस जीतकर कोई भी कप्तान पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगा। ऐसे में कहा जा सकता हैं कि रविवार को एक बार फिर एक रोमांचक मैच होने कि पूरी संभावना हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर एक एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
इंग्लैंड: फिल साल्ट (कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, सैम करन, जैमी ओवर्टन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, रीस टॉपली और ब्रायडन कार्स
ऑस्ट्रेलिया: मैट शॉर्ट, ट्रैविस हेड (कप्तान), जैक फ्रैजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, कूपर कोनेली, सीन एबॉट और एडम जम्पा
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक