ENG vs SL 2nd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड का दबदबा, जो रुट ने जड़ा 33वां शतक
ENG vs SL 2nd Test: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले दिन (ENG vs SL 2nd Test) पूर्व कप्तान जो रुट के शतक की मदद से अपनी पकड़ मजबूत बना ली हैं। पहले दिन की खेल समाप्ति तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 358 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया। इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी क्रम इस मैच में नहीं चल पाया। लेकिन जो रुट ने दमदार शतक लगाकर टीम को संकट से निकाला। इस समय क्रीज पर गस एटकिंसन 74 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं।
रुट ने जड़ा 33वां शतक:
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही। इंग्लैंड ने 130 रनों के स्कोर पर अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बावजूद रुट पर कोई दबाव दिखाई नहीं दिया। वो अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते रहे। रुट ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 162 गेंदों में 13 चौके मदद से अपने करियर का 33वां शतक जड़ा। इसके बाद भी उनकी शानदार बल्लेबाज़ी जारी रही। लेकिन 143 रनों के स्कोर पर वो मिलान रत्नायके की गेंद पर आउट हो गए।
गस एटकिंसन की तूफानी पारी:
इंग्लैंड के लिए जो रुट के विकेट गिर जाने के बाद एक बार फिर टीम पर संकट आ गया। लेकिन गस एटकिंसन की तूफानी पारी से ये संकट भी टल गया। इस पारी में गस एटकिंसन 74 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 81 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और चार छक्के जड़े। उनके साथ इस समय क्रीज पर मैथ्यू पॉट्स 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अब इनका टारगेट टीम को 400 रनों के पार पहुंचाना हैं।
श्रीलंका पर हार का संकट:
श्रीलंका की टीम को इंग्लैंड में टेस्ट जीत दर्ज किए हुए काफी साला बीत गए। ऐसे में एक बार फिर श्रीलंका का सपना टूटता नज़र आ रहा हैं। फिलहाल लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 358 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया हैं। अब श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को दम दिखाना होगा।
ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, वीडियो पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी