ENG vs SL 2nd Test: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच, जानिए प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट की जानकारी
ENG vs SL 2nd Test: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार यानी आज से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। फिलहाल इंग्लैंड (ENG vs SL 2nd Test) के पास इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हैं। जहां एक तरफ इंग्लैंड इस मैच को जीतने के साथ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका इस मैच में वापसी के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आने का प्रयास करेगी। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी जानकारी...
लॉर्ड्स की पिच रिपोर्ट:
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर यह टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर कई सालों से क्रिकेट मैच का आयोजन होता आ रहा है। अगर इसकी पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद रहती है। बल्लेबाज़ों के नजरिए से दूसरे और तीसरे दिन खेल सही माना जाता है। जबकि चौथे और पांचवें दिन यहां स्पिनर्स के लिए भी काफी मदद रहती है। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान यहां चौथी पारी नहीं खेलना चाहता है।
मार्क वुड श्रीलंका सीरीज से बाहर:
इस टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। वुड को पहले टेस्ट मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इंग्लैंड ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में ओली स्टोन को शामिल किया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, पथुम निसांका, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस, मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा।
इंग्लैंड: बेन डकेट, डैनियल लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन और शोएब बशीर।
यह भी पढ़ें: मुशफिकुर रहीम ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने