PAK vs BAN: मुशफिकुर रहीम ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने

PAK vs BAN: बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच (PAK vs BAN) में शानदार उपलब्धि हासिल की है। शनिवार को उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का...
pak vs ban  मुशफिकुर रहीम ने रच दिया इतिहास  ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने

PAK vs BAN: बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच (PAK vs BAN) में शानदार उपलब्धि हासिल की है। शनिवार को उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 11वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया। मुशफिकुर रहीम के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।

रहीम ने इकबाल को पछाड़ा:

मुशफिकुर रहीम पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विदेशी टेस्ट शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। अब उनके नाम 5 शतक हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए तमीम के कुल टेस्ट शतकों की संख्या को भी पीछे छोड़ दिया। रहीम ने इस टेस्ट मैच में ना केवल बांग्लादेश को मुश्किल से बाहर निकाला, बल्कि मैच जिताऊ बढ़त भी दिलाई।

मोमिनुल हक से एक कदम ही पीछे रहीम:

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोमिनुल हक के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 12 शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। लगभग दो दशकों से बांग्लादेश क्रिकेट का आधार रहे रहीम हक की बराबरी हासिल करने से सिर्फ एक शतक ही दूर हैं। रहीम हाल ही में तमीम इकबाल के बाद 15,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने थे।

रहीम के नाम बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन:

मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सर्वकालिक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह अब तक 89 टेस्ट मैचों में 39.37 की औसत से 5,867 रन दर्ज हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर इकबाल हैं जिनके नाम 70 मैचों में 38.89 की औसत से 5,134 रन दर्ज हैं। रहीम 6,000 टेस्ट रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। वह ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार

Tags :

.