ENG vs SL highlights: इंग्लैंड ने बनाई पहले टेस्ट में पकड़ मजबूत, दूसरे दिन के खेल तक स्कोर - 259/6

ENG vs SL highlights: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ओल्ड ट्रेफोर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट (ENG vs SL highlights) के दूसरे दिन खेल समाप्ति तक मेजबान टीम ने...
eng vs sl highlights  इंग्लैंड ने बनाई पहले टेस्ट में पकड़ मजबूत  दूसरे दिन के खेल तक स्कोर   259 6

ENG vs SL highlights: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ओल्ड ट्रेफोर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट (ENG vs SL highlights) के दूसरे दिन खेल समाप्ति तक मेजबान टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए। फिलहाल पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम श्रीलंका से 23 रन आगे चल रही है। इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 236 रनों पर सिमट गई थी।

इंग्लैंड ने बनाई पहले टेस्ट में पकड़ मजबूत:

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फ 236 रन ही बना पाई। इसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक श्रीलंका से 23 रनों की बढ़त बना ली। इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ फिलहाल 72 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। जबकि उनका साथ गस एटकिंसन दे रहे हैं। जेमी स्मिथ अब इंग्लैंड की इस बढ़त को कितना आगे तक लेकर जाएंगे ये देखने वाली बात होगी।

रुट-ब्रूक ने संभाली पारी:

बता दें इंग्लैंड की शुरुआत भी इतनी ख़ास नहीं रही थी। जेक क्रौली के बाहर होने के बाद लॉरेंस ने ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई। लेकिन इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर इस पारी में कुछ ख़ास नहीं कर पाया। इंग्लैंड के 67 रनों पर तीन विकेट गिर गए थे। उसके बाद रुट और ब्रूक ने पारी को संभाला। रुट ने इस मैच में 42 रनों की पारी खेली। जबकि ब्रूक 56 रन बनाकर प्रभात जयसूर्या का शिकार बन गए। उसके बाद इंग्लैंड को जेमी स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से संकट से उभारा।

श्रीलंका की शानदार गेंदबाज़ी:

भले इस टेस्ट मैच में अभी इंग्लैंड ने 23 रनों की बढ़त बना ली है। लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने काबिले तारीफ़ गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को ज्यादा मौके नहीं दिए। तेज़ गेंदबाज़ असिथा फर्नांडो ने तीन बड़े विकेट अपनी झोली में डाले। जबकि टेस्ट के अंतिम ओवर्स में स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने शानदार गेंदबाज़ी से दो विकेट हासिल किए। अब श्रीलंका के गेंदबाज़ों का लक्ष्य रहेगा कि तीसरे दिन इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज़ों को जल्द से जल्द पवेलियन का रास्ता दिखाना।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानें सिर्फ एक क्लिक पर...

Tags :

.