इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर, विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ हुए चोटिल

IND vs ENG ODI: इंग्लैंड की टीम इस समय चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत के दौरे पर हैं। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs ENG ODI) में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा।...
इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर  विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ हुए चोटिल

IND vs ENG ODI: इंग्लैंड की टीम इस समय चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत के दौरे पर हैं। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs ENG ODI) में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच गुरूवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इस वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों की चिंता खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ा दी हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के चोटिल होने की खबर सामने आ रही हैं।

इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर

इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जेमी स्मिथ को शामिल किया गया था। वो इंग्लैंड की टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। लेकिन अब इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। जेमी स्मिथ चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे से बाहर हो सकते हैं।

टी-20 के दौरान लगी थी चोट

बता दें इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को तीसरे टी-20 के दौरान चोट लगी थी। उन्हें राजकोट में खेले गए मैच के दौरान पिंडली में तकलीफ महसूस हुई थी, इसके बाद वो इसका ट्रीटमेंट ले रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जेमी स्मिथ बुधवार वनडे सीरीज के अंतिम मैच में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे , इसके बाद उनका चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने पर फैसला लिया जाएगा।

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जेमी ओवर्टन, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.