इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, देखें दोनों टीमों प्लेइंग 11

Ind vs Eng 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच (Ind vs Eng 5th T20) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम...
इंग्लैंड ने जीता टॉस  पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला  देखें दोनों टीमों प्लेइंग 11

Ind vs Eng 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच (Ind vs Eng 5th T20) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। इस मैच में अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होनी है। रविवार को यह मैच शाम को खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। इस मैच के लिए टॉस शाम 6 बजकर 30 मिनट पर हुआ है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देखने को मिलेगा। जबकि हॉटस्टार पर यह मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.