दिग्गज क्रिकेटर का हुआ पत्नी से तलाक, 14 साल बाद टूट गया रिश्ता

JP Duminy Divorce: क्रिकेटर अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले हार्दिक पंड्या ने पत्नी से तलाक लिया था। उसके बाद क्रिकेट फैंस को उस समय बड़ा झटका लगा जब युजवेंद्र चहल और...
दिग्गज क्रिकेटर का हुआ पत्नी से तलाक  14 साल बाद टूट गया रिश्ता

JP Duminy Divorce: क्रिकेटर अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले हार्दिक पंड्या ने पत्नी से तलाक लिया था। उसके बाद क्रिकेट फैंस को उस समय बड़ा झटका लगा जब युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया था। उनके भी अलग होने की चर्चा काफी समय से चल रही हैं। हालांकि दोनों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया हैं। अब एक और क्रिकेटर के तलाक (JP Duminy Divorce) की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।

दिग्गज क्रिकेटर का हुआ पत्नी से तलाक

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी का तलाक हो गया है। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी। बताया जा रहा हैं कि डुमिनी और उनकी वाइफ सू का रिश्ता पिछले काफी समय ठीक नहीं चल रहा था। अब शादी के 14 साल बाद अब अलग हो गए हैं। जेपी डुमिनी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस करो हैरान करने वाली खबर दी।

14 साल बाद टूट गया रिश्ता

अपनी पत्नी से तलाक के बाद डुमिनी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि ''बहुत सोचने के बाद मैंने और सू ने अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों का सौभाग्य है कि शादी के बाद कई खूबसूरत यादों को बटोरा है। हमें दो खूबसूरत बेटियां भी मिली हैं। हम इस समय आप सभी से प्राइवेसी की गुजारिश करते हैं।''

काफी समय तक खेले थे डुमिनी

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के अलग होने का दावा किया गया था लेकिन दोनों ही कुछ समय तक चुप रहे। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसके कमेंट्स ऑफ किए हुए हैं। डुमिनी साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.