श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, दिमुथ करुणारत्ने ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
Dimuth Karunaratne Retirement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले श्रीलंका के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। उनके ओपनर बल्लेबाज़ दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6-10 फरवरी तक होने वाले दूसरे टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होगा। बता दें यह दिमुथ करुणारत्ने का 100वां टेस्ट मैच होगा। ऐसे में वह अपने 100वें टेस्ट मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे करुणारत्ने
36 वर्षीय दिमुथ करुणारत्ने ने हाल ही में शीर्ष क्रम में बल्ले से खराब फॉर्म के बाद खेल से दूर जाने का फैसला किया है। करुणारत्ने ने अपने पिछले सात टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक के साथ केवल 182 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली। बता दें दिमुथ करुणारत्ने अपने करियर में अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज़ ने करीब 40 की औसत से कुल 7172 रन बनाए हैं।
100वां टेस्ट होगा आखिरी मैच
श्रीलंका के लिए पिछले कई सालों टेस्ट में ओपनर की भूमिका में दिमुथ करुणारत्ने ने कई बड़ी पारियां खेली हैं। लेकिन अब दिमुथ करुणारत्ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहा है। करुणारत्ने ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6-10 फरवरी तक होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर चुके हैं। करुणारत्ने ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अब करीब 13 साल के क्रिकेट करियर के बाद वो क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं।
करुणारत्ने के नाम हैं 17 शतक
करुणारत्ने ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 16 टेस्ट शतकों के साथ 7,172 रन बनाए हैं। 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 244 रन है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक और वनडे क्रिकेट एक शतक दर्ज हैं। श्रीलंका की टीम के लिए वो सातवें खिलाड़ी होंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच में हिस्सा लिया हैं।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर