बिग बैश लीग में खौफनाक घटना, मैच के दौरान आग लगने से मची खलबली

Gabba Stadium Fire: आईपीएल के बाद टी-20 लीग में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश भी क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आती है। बिग बैश लीग में इस समय ग्रुप मैचों का अंतिम दौर चल रहा है। गुरूवार को ब्रिसबेन हीट और...
बिग बैश लीग में खौफनाक घटना  मैच के दौरान आग लगने से मची खलबली

Gabba Stadium Fire: आईपीएल के बाद टी-20 लीग में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश भी क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आती है। बिग बैश लीग में इस समय ग्रुप मैचों का अंतिम दौर चल रहा है। गुरूवार को ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच गाबा स्टेडियम में मुकाबला (Gabba Stadium Fire) खेला गया। इस मैच के दौरान एक खौफनाक घटना सामने आई। जिससे मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों और स्टेडियम में दर्शकों का बुरा हाल हो गया था। हालांकि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

बिग बैश लीग में खौफनाक घटना:

बता दें मैच के दौरान अचानक स्टेडियम में एक तरफ आग की लपटें दिखाई देने लगा गई। बिग बैश लीग में खौफनाक घटना सामने आने के बाद दर्शकों और खिलाड़ियों में खलबली मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अचानक आग की लपटों के कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग की लपटों से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

आग लगने से मची खलबली:

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आग विकराल रूप लेने लग गई थी। तुरंत प्रभाव से वहां मौजूद दर्शकों को हटाया गया। ये आग स्टेडियम में बने डीजे बूथ में लगी थी। घटना के समय मैच में दूसरी पारी का चौथा ओवर खेला जा रहा था। इस आग को बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया गया।

होबार्ट हरिकेन्स कि रोमांचक जीत:

इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने मैच को अंतिम ओवर में अपने नाम किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रिस्बेन की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में होबार्ट ने आखिरी गेंद पर यह मैच पांच विकेट से जीत लिया।

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर

Tags :

.