अफ्रीका के तेज गेंदबाज को अंपायर से पंगा पड़ा भारी!, अब आईसीसी ने लगाया जुर्माना
Gerald Coetzee fined: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुई टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में अफ्रीका के तेज गेंदबाज को अंपायर से पंगा भारी पड़ गया। अब आईसीसी ने इस मामले में सुनवाई करते हुए जुर्माना ठोका है। हाल ही में जोहान्सबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था। इस मैच में अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee fined) पर आईसीसी ने जुर्माना ठोका है।
क्या था पूरा मामला..?
चौथे टी20 मैच में अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए रिकॉर्ड स्कोर बनाते हुए 135 रन से जीता था। इस मैच में अफ्रीका के गेंदबाज़ गेराल्ड कोएट्जी ने मैदान पर ने अंपायर के प्रति अनुचित टिप्पणी की थी। जिसको लेकर अब आईसीसी ने इस खिलाड़ी को फटकार लगाई है। इसके साथ आईसीसी ने कोएट्जी के खिलाफ अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा दिया है। जबकि मैच रेफरी कोएट्जी की मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है।
वाइड को लेकर हुए थे गुस्सा:
बता दें इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने अफ्रीका के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। इस मैच के 15वें ओवर में अंपायर ने कोएट्जी की एक गेंद को वाइड करार दी। कोएट्जी अंपायर के इस फैसले से नाराज़ होकर अनुचित टिप्पणी कर बैठे। इसके बाद आईसीसी ने इस मामले को लेवल 1 के अपराध मानते हुए अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया है। अगर अब कोएट्जी फिर ऐसी गलती कर बैठे तो उनको एक या मैचों के लिए बैन झेलना पड़ सकता है।
टेस्ट सीरीज में खेलेंगे कोएट्जी:
भारत के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज में अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। अब अफ्रीका श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में कोएट्जी को भी टीम में जगह मिली है।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Perth Test: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए चोटिल