ग्लेन मैक्ग्रा ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की दी नसीहत
Glenn McGrath: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। पर्थ में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ भी इस मैच से पहले अभ्यास सत्र में जुटे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट पर सभी की निगाहें टिकी हुई होगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ (Glenn McGrath) ने अपने खिलाड़ियों को नसीहत दी है।
ग्लेन मैक्ग्रा ने दिया बड़ा बयान:
बता दें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा ने इस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि ''वो इस सीरीज में बड़े दबाव में होंगे। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को कोहली के खिलाफ आक्रामक होने की जरूरत है क्योंकि इस समय वो काफी दबाव में हैं।'' बता दें पिछले कुछ समय से कोहली टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, ऐसे में उन्होंने ये बड़ा बयान दिया हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पर भी होगा दबाव: ग्लेन मैक्ग्रा
दुनिया के महानतम गेंदबाज़ों में शुमार रहे ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी टीम पर भी निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि ''इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम पर भी काफी दबाव होगा। क्योंकि इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मात दे चुकी हैं। लेकिन इस बार भी ऑस्ट्रेलिया, भारत को किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेगी।
भारत को लगा बड़ा झटका:
बता दें पिछले काफी समय से शुभमन गिल टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज़ों में शुमार है। हाल ही में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है। जहां अभ्यास के दौरान शुभमन गिल को चोट लग गई है। शुभमन गिल की चोट पर बाद अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Perth Test: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए चोटिल