मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

विराट कोहली साल 2024 में सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने

Highest Taxpaying Sportsperson: टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं। किंग कोहली अब एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। इस बार क्रिकेट के मैदान से बाहर की बात होगी।...
08:38 AM Sep 05, 2024 IST | Akbar Mansuri

Highest Taxpaying Sportsperson: टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं। किंग कोहली अब एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। इस बार क्रिकेट के मैदान से बाहर की बात होगी। जी हां, कमाई के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ चुके विराट कोहली साल 2024 में सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने। फॉर्चून इंडिया की लिस्‍ट के अनुसार कोहली ने 66 करोड़ रुपये का टैक्‍स चुकाया। जो इस साल किसी भी खिलाड़ी द्वारा चुकाया गया सबसे अधिक टैक्‍स बताया जा रहा है।

सेलिब्रिटीज में पांचवें स्थान पर कोहली:

फॉर्चून इंडिया की लिस्‍ट की बात करें तो खिलाड़ियों में कोहली सबसे अधिक टैक्स भरने वाले स्पोर्ट्सपर्सन बन गए हैं। लेकिन भारतीय सेलिब्रिटीज की लिस्ट में उनका स्थान पांचवें नंबर पर आता हैं। इस लिस्ट में किंग खान शाहरुख़ 92 करोड़ रुपये टैक्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर तमिल एक्‍टर विजय ने 80 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर भरा हैं। जबकि सलमान खान भी 75 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। अमिताभ बच्‍चन भी 71 करोड़ रुपये का टैक्‍स भरने के साथ कोहली से आगे निकल गए।

एमएस धोनी ने चुकाया 38 करोड़ रुपये टैक्स:

टीम इंडिया को काफी समय पहले अलविदा कह चुके एमएस धोनी अभी भी कमाई के मामले में कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं। फॉर्चून इंडिया की लिस्‍ट के मुताबिक कोहली के बाद धोनी सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले स्पोर्ट्सपर्सन हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 28 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। गांगुली ने भी 23 करोड़ रूपये का टैक्स चुकाया हैं। जबकि रोहित शर्मा का नाम लिस्‍ट से गायब रहा।

सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने वाले स्पोर्ट्सपर्सन:

1. विराट कोहली - 66 करोड़ रुपये
2. एमएस धोनी - 38 करोड़ रुपये
3. सचिन तेंदुलकर - 28 करोड़ रुपये
4. सौरव गांगुली - 23 करोड़ रुपये
5. हार्दिक पंड्या - 13 करोड़ रुपये
6. ऋषभ पंत - 10 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से जुड़ी बड़ी खबर, मुंबई इंडियंस में ही बने रहेंगे सूर्यकुमार यादव!

Tags :
Hardik PandyaHighest tax payinghighest tax paying cricketerHighest Taxpaying Sportsperson INDIAIndia Cricket Teamms dhoniRishabh PantSachin TendulkarSourav GangulyVirat Kohlivirat kohli income tax returnvirat kohli per year income taxvirat kohli tax paid 2023virat kohli tax paid 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article