चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने किया इनामी राशि का एलान, विजेता को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये
Champions Trophy Prize Money: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। इसको लेकर आईसीसी ने शुक्रवार को इनामी राशि की घोषणा भी कर दी। इस बार कुल इनामी राशि $6.9 मिलियन यानी 58 करोड़ रुपये रखी गई है। जो पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले में 53% अधिक है। इसके साथ ही फाइनल (Champions Trophy Prize Money) के साथ-साथ ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए भी टीमों को पुरस्कार दिया जाएगा।
इस तरह मिलेंगी इनामी राशि...
आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये के लगभग राशि देगी। उपविजेता को इसकी आधी राशि 11 लाख 20 हजार डॉलर (9.72 करोड़ रुपये) मिलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि ग्रुप स्टेज में हर जीतने वाली टीम को $34,000 से अधिक मिलेंगे। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को $350,000 (करीब 3 करोड़ रुपये), जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को $140,000 (करीब 1.2 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे।
पहली बार पाकिस्तान को मिली मेजबानी
आईसीसी ने इस बार इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें दो ग्रुप में बंटी होंगी। हर ग्रुप में टीमों को तीन मैच खेलने हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में हैं। जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश होंगे। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से होगी।
जय शाह ने दिया बड़ा बयान
आईसीसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस टूर्नामेंट की फिर से वापसी हो रही है जिसमें वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं भाग लेती हैं और इसका हर मैच महत्वपूर्ण है।’’
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर