आईसीसी की ताजा रैंकिंग में महेश तीक्ष्णा बने एक नंबर गेंदबाज़, कुलदीप यादव को भी फायदा
ICC Rankings: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी ताज़ा वनडे रैंकिंग जारी कर दी गई है। ताज़ा वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं। जहां बल्लेबाज़ी में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने नम्बर-1 का ताज बाबर आज़म से छीन लिया हैं। वहीं गेंदबाज़ी (ICC Rankings) में भी अफगानिस्तान के राशिद खान को बड़ा झटका लगा हैं। जबकि इस ताज़ा रैंकिंग में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव को बड़ा फायदा हुआ हैं। वहीं शाहीन अफरीदी को नुकसान झेलना पड़ा हैं।
महेश तीक्ष्णा बने एक नंबर गेंदबाज़
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में इस बार भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला हैं। श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्ष्णा ने पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई दो मैचों की वनडे सीरीज में महेश थीक्षणा ने कमाल का प्रदर्शन किया था। पिछले काफी समय से वनडे में एक नंबर गेंदबाज रहे अफगानिस्तान के राशिद खान नीचे चले गए हैं। महेश तीक्ष्णा अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 680 अंक के साथ एक गेंदबाज़ बन गए हैं।
कुलदीप यादव को फायदा
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को बड़ा फायदा हुआ हैं। भारत के कुलदीप यादव को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 652 की है। इनके अलावा न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर को पांच स्थानों का फायदा हुआ है। वे 639 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। जबकि शाहीन अफरीदी को ख़राब फॉर्म के कारण एक पायदान का नुकसान हुआ हैं।
शुभमन गिल बने वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज़
आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की, इसमें गिल 796 अंकों के साथ शुभमन गिल पहले स्थान पर काबिज हुए। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जो अब खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर