जसप्रीत बुमराह की चमक बरक़रार, आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड किया अपने नाम

ICC Player of the Month: आईसीसी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए हर महीने बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड प्रदान करती है। यह अवॉर्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसका प्रदर्शन सबसे शानदार रहता है। पिछले महीने यानी दिसंबर के बेस्ट...
जसप्रीत बुमराह की चमक बरक़रार  आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड किया अपने नाम

ICC Player of the Month: आईसीसी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए हर महीने बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड प्रदान करती है। यह अवॉर्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसका प्रदर्शन सबसे शानदार रहता है। पिछले महीने यानी दिसंबर के बेस्ट खिलाड़ी के रूप में आईसीसी (ICC Player of the Month) ने इस बार टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को चुना है। हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल प्रदर्शन किया था।

इन खिलाड़ियों को पछाड़ जीता अवॉर्ड:

आईसीसी के बेस्ट खिलाड़ी के अवॉर्ड लिस्ट में तीन नाम शामिल थे। इसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा पैट कमिंस और डैन पैटरसन का नाम भी इस अवॉर्ड के लिए चयन किया गया था। लेकिन टीम इंडिया के स्टार बुमराह ने इनको पछाड़कर 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवॉर्ड अपने नाम किया। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। इस सीरीज के पांच मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किए थे।

32 विकेट हासिल कर मचाया था तहलका:

बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन देख हर कोई हैरान रह गया था। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को बुमराह ने काफी परेशान किया था। उन्होंने इस सीरीज के पांच मैचों में कुल 32 विकेट लिए थे। जिसमें उनके 22 विकेट दिसंबर महीने में आए। बाकी 10 विकेट उन्होंने जनवरी के महीने में हासिल किए थे। बुमराह ने पर्थ टेस्ट में 8 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।

जून में भी मिला था ये अवॉर्ड:

बता दें साल 2024 में बुमराह को दो बार इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। दिसंबर महीने से पहले बुमराह को इस साल जून 2024 में भी बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड दिया गया था। बुमराह साल 2024 में 2 बार प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं। भारत के लिए ये अवॉर्ड पिछले साल बुमराह के अलावा जायसवाल ने भी अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर

Tags :

.