यशस्वी जायसवाल का बड़ा कारनामा, आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर किया कब्जा
ICC Test Rankings: भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। घरेलू सीरीज में सूपड़ा साफ़ होने के बाद टीम इंडिया (ICC Test Rankings) के सामने अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया की टीम थी। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के घर में हराना आसान नहीं था। लेकिन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार 161 रनों की पारी से मैच का सारा पासा ही पलट गया। पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जमाने वाले जायसवाल को आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है।
टेस्ट बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे:
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने काबिले तारीफ़ बल्लेबाज़ी की। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए जायसवाल पर बड़ा दबाव था। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जो पारी खेली वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हमेशा याद रखेंगे। आईसीसी की ओर से जारी गई टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने बड़ी छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा अब कर लिया है।
यशस्वी जायसवाल का बड़ा कारनामा:
अपने छोटे से टेस्ट करियर में यशस्वी जायसवाल ने वो कारनामा कर दिखाया जो बड़े-बड़े बल्लेबाज़ अपने पूरे कार्यकाल में नहीं कर पाए। फिलहाल आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाज़ों की लिस्ट में जो रूट नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 903 की है। अब जायसवाल रुट के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जायसवाल की अब 825 रेटिंग हो गई है। बता दें ये जायसवाल की ऑलटाइम हाई रैंकिंग हैं।
ऋषभ पंत भी टॉप-टेन में बरक़रार:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत भी टॉप-टेन में बरक़रार हैं। पंत 736 रेटिंग के साथ टॉप बल्लेबाज़ों की सूची में छठे स्थान पर बने हुए हैं। पंत हालांकि पर्थ टेस्ट मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन इसके बावजूद वो अपने उसी स्थान पर बरक़रार हैं।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त