ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट में जो रूट की बादशाहत, टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल

ICC Test Rankings: आईसीसी हर महीने अपनी ताज़ा रैंकिंग जारी करती है। बुधवार को एक बार फिर आईसीसी ने अपनी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) जारी की। इसमें टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला। जबकि पाकिस्तान...
icc test rankings  टेस्ट क्रिकेट में जो रूट की बादशाहत  टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल

ICC Test Rankings: आईसीसी हर महीने अपनी ताज़ा रैंकिंग जारी करती है। बुधवार को एक बार फिर आईसीसी ने अपनी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) जारी की। इसमें टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला। जबकि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म ख़राब फॉर्म के चलते टॉप 10 से बाहर हो गए। वहीं इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत बरक़रार रही हैं। चलिए के नज़र डालते हैं आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग पर...

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट की बादशाहत:

टेस्ट क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ियों में जो रूट इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान रूट ने दोनों पारियों में शतक जड़कर बड़ा तहलका मचा दिया। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 922 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 859 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल 768 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

इंडिया के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में:

आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज टॉप टेन में शामिल हैं। इसमें टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल का नाम हैं। रोहित शर्मा 751 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं। जबकि युवा बल्लेबाज जायसवाल 740 रेटिंग के साथ सातवें पायदान पर बने हुए हैं। वहीं विराट कोहली भी इस सूची में 737 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर हैं। ऐसे में आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के इन तीनों बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिल रहा हैं।

बाबर आज़म को काफी नुकसान:

पाकिस्तान के बाबर आज़म फिलहाल काफी नुकसान में नज़र आ रहे हैं। पिछले दो साल से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में भी उनका ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। बाबर टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। पांच साल में पहली बार वो टॉप टेन से बाहर हुए हैं। जबकि उनके साथी मोहम्मद रिज़वान टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे। रिज़वान ने बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में शानदार बल्लेबाज़ी की थी।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से जुड़ी बड़ी खबर, मुंबई इंडियंस में ही बने रहेंगे सूर्यकुमार यादव!

Tags :

.