ICC Test Ranking: फिर टेस्ट में नंबर-1 बने जसप्रीत बुमराह, रबाडा को छोड़ा पीछे

ICC Test Ranking: भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। इस टेस्ट मैच में जीत के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में काफी फायदा हुआ। अब टीम इंडिया के...
icc test ranking  फिर टेस्ट में नंबर 1 बने जसप्रीत बुमराह  रबाडा को छोड़ा पीछे

ICC Test Ranking: भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। इस टेस्ट मैच में जीत के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में काफी फायदा हुआ। अब टीम इंडिया के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग (ICC Test Ranking) में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाज़ी में अपनी बादशाहत कायम की। बुमराह एक बार फिर टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं।

रबाडा को छोड़ा पीछे:

बता दें हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ख़राब प्रदर्शन के चलते जसप्रीत बुमराह को नंबर-1 का ताज गंवाना पड़ा। अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा ने पिछले महीने आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी में पहला स्थान हासिल किया था। लेकिन अब बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए फिर से गेंदबाज़ी में नंबर-1 खिलाड़ी का स्थान हासिल किया है।

बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में चटकाए आठ विकेट:

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन सफलता अर्जित की। इस टेस्ट के प्रदर्शन से उन्होंने दो पायदान की छलांग लगाते हुए कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर पहला स्थान काबिज किया।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :

.