पर्थ टेस्ट में विकेटों का पतझड़, पहले दिन गिरे कुल 17 विकेट
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर का पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाज़ों (IND vs AUS 1st Test) का दबदबा देखने को मिला। जहां टीम इंडिया कि पूरी पारी 150 रनों पर ढेर हो गई। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 7 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि इस मैच का नतीजा तीसरे दिन ही सामने आ सकता है।
पर्थ टेस्ट में विकेटों का पतझड़:
पर्थ की पिच हमेशा से ही गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। ऐसा आज भी देखने को मिला। पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने भारत के बल्लेबाज़ों को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने का समय नहीं दिया। टीम इंडिया के पहली पारी सिर्फ 150 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जबकि ऑस्ट्रेलिया की पारी के भी 7 प्रमुख बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए हैं। पर्थ टेस्ट के पहले दिन 17 विकेट गिरे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया भारत के स्कोर से 83 रन पीछे है।
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाज़ी:
इस मैच में टीम इंडिया के लिए उनके कप्तान जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाज़ी की। ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट में से चार विकेट तो बुमराह की झोली में गए। जबकि दो विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किए। वहीं पहला टेस्ट मैच खेल रहे हर्षित राणा ने धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को चलता किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स केरी 19 रन और स्टार्क 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया - नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेज़लवुड।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी