ताश के पत्तों की तरह बिखर गया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, सिर्फ 150 रनों पर ऑल आउट
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का शुक्रवार से आगाज हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला (IND vs AUS 1st Test) पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो देखने को मिला। जायसवाल, कोहली, राहुल जैसे धुरंधर ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों का सामना नहीं कर पाए। टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट मैच में पहली पारी 49.4 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई।
ताश के पत्तों की तरह बिखर गया बैटिंग ऑर्डर:
इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने बिल्कुल भी धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी नहीं की। एक के बाद एक विकेट गिरने के चलते भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन बना पाई। इसमें भी पहला टेस्ट मैच खेल रहे नितीश कुमार के 41 रनों की पारी शामिल रही। उनके अलावा पंत ने भी शानदार 37 रन बनाए। जबकि केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए।
6 बल्लेबाज नहीं पार कर सके दहाई का आंकड़ा:
इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने काफी ख़राब प्रदर्शन किया। नितीश कुमार और ऋषभ पंत ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। इसमें यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली जैसे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ शामिल रहे।
हेज़लवुड ने झटके चार विकेट:
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने कहर बरपाया। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया। भारत के खिलाफ इस पारी में जोश हेज़लवुड ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। जबकि स्टार्क, कमिंग्स और मार्श ने 2-2 सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी