IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 180 रनों पर सिमटी, स्टार्क ने झटके 6 विकेट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी (IND vs AUS) का फैसला किया। इसके बाद टीम इंडिया की पहली...
ind vs aus  एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 180 रनों पर सिमटी  स्टार्क ने झटके 6 विकेट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी (IND vs AUS) का फैसला किया। इसके बाद टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 180 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने एडिलेड टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। मिचेल स्टार्क ने इस मैच की पहली पारी में छह विकेट हासिल किए।

टीम इंडिया 180 रनों पर सिमटी:

पर्थ टेस्ट की तरह एडिलेड टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 180 रनों पर ढेर हो गई। एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इससे पहले वो पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी शून्य पर पवेलियन लौटे थे। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच शानदार साझेदारी हुई। लेकिन केएल राहुल के विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया लड़खड़ा गई। भारत के लिए पहली पारी में नितीश रेड्डी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए।

स्टार्क ने झटके 6 विकेट:

एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मिचेल स्टार्क के आगे भारतीय बल्लेबाज़ काफी परेशान नज़र आए। उन्होंने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदों पर छह विकेट चटकाए। उनके अलावा कमिंग्स और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 सफलता अर्जित की। इस पारी में स्टार्क के लिए ख़ास बात यह रही कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली बार भारत के खिलाफ पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

नितीश रेड्डी ने बनाए 42 रन:

बता दें इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर निराश किया। पर्थ टेस्ट मैच की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर रन बनाने में नाकाम रहा। हालांकि दूसरे विकेट के लिए गिल और राहुल के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन केएल राहुल के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। भारत के लिए इस पारी में नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-विराट का बल्ला नहीं चला, एडिलेड टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया

Tags :

.