IND vs AUS: रोहित-विराट का बल्ला नहीं चला, एडिलेड टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया बैकफुट पर नज़र आ रही है। एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) में टीम इंडिया में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी हुई थी। लेकिन पहली पारी में दोनों ही खिलाड़ियों ने चमक नहीं बिखेरी। रोहित शर्मा एक बार फिर टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने इस टेस्ट मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी की। जबकि गिल 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
रोहित-विराट का बल्ला नहीं चला:
एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने अपने फैंस को निराश किया। इस मैच में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी। लेकिन जायसवाल एक बार फिर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उसके बाद विराट कोहली भी जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। रोहित शर्मा की वापसी फीकी रही। रोहित शर्मा इस पारी में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए।
एडिलेड टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया:
पर्थ टेस्ट मैच में जीत के बाद टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ नज़र आ रहा था। लेकिन एडिलेड टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के विकेट का भी जल्दी-जल्दी पतन हो गया। इस प्रकार भारतीय टीम की पहली पारी 180 रनों पर सिमट गई।
रेड्डी रहे टॉप स्कोरर:
इस मैच की पहली पारी में जब टीम इंडिया संकट में नज़र आ रही थी तो युवा ऑलराउंडर बल्लेबाज़ नितीश रेड्डी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 42 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई अच्छे शॉट भी लगाए। उन्होंने अश्विन के साथ मिलकर 32 रनों की साझेदारी भी की। लेकिन अंत में वो भी अपना विकेट गंवा बैठे।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त