IND vs AUS: रोहित शर्मा खेलेंगे दूसरा टेस्ट, इस खिलाड़ी की हुई टीम से छुट्टी...
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते नहीं खेल पाए थे। लेकिन रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खेलेंगे। रोहित शर्मा के टीम में आने के साथ एक खिलाड़ी की छुट्टी होगी। तो आपको बता दें रोहित शर्मा की वापसी के साथ देवदत्त पडिक्कल का बाहर होना तय माना जा रहा है।
देवदत्त पडिक्कल की हुई अचानक एंट्री:
बता दें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल को पहले भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन रोहित शर्मा के नहीं खेलने और शुभमन गिल के चोटिल होने के चलते उनको अचानक स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन अब उनकी दूसरे टेस्ट मैच के साथ पूरी सीरीज से छुट्टी हो जाएगी। क्योंकि रोहित शर्मा के साथ अब गिल भी टीम इंडिया में जल्द ही वापसी कर लेंगे। ऐसे में उनका स्थान बनता अब दिखाई नहीं दे रहा है।
केवल 25 ही रन ही बनाए:
बता दें पर्थ टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल को खिलाया गया था। लेकिन वो इस मैच में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए और दूसरी पारी में केवल 25 ही रन ही बना सके। गौरतलब है कि देवदत्त को केवल पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा रहा है। यानी अब वे बाकी सीरीज से बाहर है।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी कौन करेगा..?
टीम इंडिया के लिए अब देवदत्त पडिक्कल की जगह कौन बल्लेबाज़ी करेगा..? ये सवाल भारतीय फैंस के दिमाग में चल रहे हैं। तो आपको बता दें रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट मैच में जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नज़र आएंगे। जबकि नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल को भेजा जाएगा। राहुल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त