पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह संभालेंगे टीम की कमान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पर्थ टेस्ट (IND vs AUS) की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। इस टेस्ट मैच...
पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा  जसप्रीत बुमराह संभालेंगे टीम की कमान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पर्थ टेस्ट (IND vs AUS) की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। इसमें कोहली से लेकर सरफ़राज़ खान तक के नाम शामिल हैं। लेकिन अब टीम इंडिया को पर्थ टेस्ट से पहले एक और बड़ा झटका लगा है।

पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा:

पिछले काफी दिनों से चल रही चर्चा के मुताबिक रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को मिस करेंगे। बता दें दो दिन पहले उनकी रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में वो इस समय कुछ दिन अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। इस बात की जानकारी रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को दे दी हैं। अब साफ हो गया है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।

जसप्रीत बुमराह संभालेंगे टीम की कमान:

बता दें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे तो उनकी जगह टेस्ट टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। बता दें भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुकाबला खेलना है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS Perth Test: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए चोटिल

Tags :

.