पर्थ टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ को सताया इस भारतीय गेंदबाज़ का डर, बनाया ख़ास प्लान!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए ये सीरीज (IND vs AUS) काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि पिछली दो बार से भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने योग्य रहेगा।
स्मिथ को सताया इस गेंदबाज़ का डर:
भारतीय टीम में फिलहाल तेज़ गेंबाज़ी का दारोमदार जसप्रीत बुमराह पर रहेगा। हालांकि स्टीव स्मिथ बुमराह से इतने डरे हुए नहीं है। लेकिन एक भारतीय गेंदबाज़ का स्मिथ को अभी से डर सताने लगा है। यह भारतीय गेंदबाज़ कोई और नहीं बल्कि स्पिनर आर. अश्विन है। अश्विन भारतीय पिच पर स्मिथ को ख़ासा परेशान कर चुके हैं। अब ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भी अश्विन के सामने स्मिथ का टेस्ट रहेगा।
स्टीव स्मिथ ने बनाया ख़ास प्लान!
पर्थ के मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ों को भरपूर मदद मिलती हैं। लेकिन स्मिथ अभी से अश्विन को लेकर थोड़े भयभीत नज़र आ रहे हैं। पर्थ टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ का बयान सामने आया है। उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी के खिलाफ अपने खास प्लान का खुलासा किया है। स्मिथ ने कहा कि ''पिछली बार मैं एडिलेड में उनके खिलाफ कैच आउट हो गया था और उसके बाद मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने मुझे लेग स्लिप में कैच आउट करा दिया। लेकिन इस बार मुझे काफी सचेत होकर खेलना पड़ेगा।
घर में स्मिथ का भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन:
बता दें स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ हैं। उनका ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत के खिलाफ बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता हैं। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 50 के औसत से कुल 805 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Perth Test: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए चोटिल