रोहित शर्मा के निशाने पर होगा सहवाग का ये बड़ा रिकॉर्ड, जानें...
IND vs BAN 1st Test: पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेने के बाद बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर रहेगी। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के बीच इसी महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारत के लिए वैसे कुछ ज्यादा मुश्किल रहने वाली नहीं हैं। लेकिन फिर भी भारतीय टीम को बांग्लादेश से सचेत रहना पड़ेगा। क्योंकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हराकर बड़ा उलटफेर किया हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर वीरेंदर सहवाग का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड रहेगा....
आक्रामकता से बल्लेबाजी करते हैं रोहित:
पिछले कुछ सालों में रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी शैली में काफी बदलाव देखने को मिला हैं। सहवाग के बाद उन्होंने ओपनिंग का जिम्मा संभाला। ओपनर के तौर पर वो आक्रामकता से बल्लेबाजी करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी उनकी स्ट्राइक रेट अन्य बल्लेबाज़ों के मुकाबले काफी ज्यादा रहती हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में उनके निशाने पर वीरेंदर सहवाग का सब अधिक टेस्ट छक्कों का रिकॉर्ड रहेगा। जिसको वो पहले टेस्ट मैच में ही तोड़ सकते हैं।
सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़:
टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाज़ चौके ही लगाना पसंद करते हैं। छक्के के चक्कर में अपना विकेट गंवाना नहीं चाहते हैं। लेकिन भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग के नाम हैं। जिन्होंने अपने करियर में 90 छक्के लगाए हैं। अब इस मामले में रोहित शर्मा सहवाग से ज्यादा पीछे नहीं हैं। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 59 मैचों में 84 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा 7 छक्के जड़ने के साथ ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।
12 शतक लगा चुके हैं रोहित:
रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर लाजवाब रहा हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में वो एक मात्र बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने तीन दोहरे शतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।