PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका, मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल

PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में बारिश की खलल देखने को मिल रही है। इस टेस्ट के दूसरे दिन (PAK vs BAN 2nd Test) बांग्लादेश...
pak vs ban 2nd test  बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका  मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल

PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में बारिश की खलल देखने को मिल रही है। इस टेस्ट के दूसरे दिन (PAK vs BAN 2nd Test) बांग्लादेश को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब उनका प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गया। बता दें बांग्लादेश के लिए पिछले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले मुश्फीकुर रहीम चोट के कारण शायद इस टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। रहीम को फील्डिंग के दौरान चोट लगी। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। फिलहाल वो डॉक्टर्स की देखरेख में हैं। जल्द ही उनकी चोट पर अपडेट मिल सकता है।

पहले टेस्ट में जमाया था शतक:

बता दें दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की पहली जीत हुई थी। इस मैच में जीत के हीरो मुश्फीकुर रहीम ही रहे थे। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 191 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 100 रनों से ज्यादा की बढ़त बनाई थी। जिसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

मैदान से बाहर चले गए रहीम:

पिछले काफी समय से रहीम टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग की जगह फील्डिंग करते नज़र आते हैं। उनकी जगह यह जिम्मेदारी लिटन दास निभाते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रहीम को फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई। जिसके बाद वो कहराते हुए मैदान पर लेट गए। रहीम ने बॉउंड्री बचाने के चक्कर में फुल लैंग्थ डाइव मारी, जिससे उनका कंधा जोर से जमीन पर जाकर लगा। उन्हें फिर मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे:

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच फिलहाल दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं। जिसका पहला दिन बारिश के कारण धूल गया। इस टेस्ट के पहले दिन टॉस भी नहीं हो पाया। ऐसे में इस टेस्ट मैच के ड्रा होने के आसार बन गए हैं। अगर टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाएगा तो बांग्लादेश की टीम पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएगी। अभी बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार

Tags :

.