IND vs BAN 1st Test: विराट कोहली के निशाने पर सर डॉन ब्रैडमैन का ये बड़ा रिकॉर्ड...
IND vs BAN 1st Test: सितंबर का ये महीना टीम इंडिया के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय टीम इस महीने के बीच में बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। फिलहाल बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने में व्यस्त हैं। उसके बाद सीधे बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। जबकि टीम इंडिया फिलहाल आराम कर रही हैं। टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट अभियान की शुरुआत करेगी।
विराट कोहली पर टिकी होगी नज़र:
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रुट लगातार शतक लगा रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस को अपने पसंदीदा बल्लेबाज़ विराट कोहली से भी शतकों की उम्मीद बंधी हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कोहली का बल्ला चल निकला तो बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की सामत आ जाएगी। कोहली के पास इस सीरीज में सर डॉन ब्रैडमैन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। इससे वह सिर्फ एक शतक ही दूर हैं।
कोहली के निशाने पर ब्रैडमैन का ये बड़ा रिकॉर्ड:
विराट कोहली का क्रिकेट करियर सचिन की तरह काफी यादगार रहा हैं। अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट की तो कोहली के नाम अब तक कुल 29 शतक हैं। शतकों के मामले में फिलहाल कोहली सर डॉन ब्रैडमैन के बराबरी पर हैं। एक टेस्ट शतक के साथ ही कोहली क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी से आगे निकल जाएंगे। कोहली टेस्ट में 30 शतक के साथ फिर शिवनाराइन चंद्रपाल और मैथ्यू हेडन की बराबरी कर लेंगे। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने भी टेस्ट में 30-30 शतक लगाए हैं।
रोहित शर्मा छोड़ देंगे अजित वाडेकर को पीछे...
स सीरीज में टीम इंडिया के लिए कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। खासकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं। बता दें रोहित ने भारतीय टीम की कप्तानी में 16 टेस्ट मैच खेले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनकी कप्तानी में टीम इंडिया पाना 17वां टेस्ट मैच खेलेगी। इसमें टीम इंडिया को 10 में जीत मिली है जबकि चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा इस मैच में कप्तानी के मामले में अजित वाडेकर को पीछे छोड़ देंगे।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका, मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल