भारत ने जीता चौथा टी-20 मुकाबला, इंग्लैंड को 15 रनों से हराया

Ind vs Eng 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड (Ind vs Eng 4th T20) के सामने जीत के लिए 182 रनों का...
भारत ने जीता चौथा टी 20 मुकाबला  इंग्लैंड को 15 रनों से हराया

Ind vs Eng 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड (Ind vs Eng 4th T20) के सामने जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम 166 रन ही बना पाई और मैच 15 रनों से हार गई। इस मैच में जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया हैं। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने जरूर 51 रनों की पारी खेली। लेकिन उसके बावजूद वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।

इंग्लैंड के सामने रखा 182 रनों का टारगेट

पुणे में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पहले दो ओवर में ही भारत ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने 53-53 रनों की पारी खेली है। इन दोनों की पारियों की बदौलत टीम इंडिया 181 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने तीन विकेट अपने नाम किए हैं।

शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड को कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब उसने दूसरे ओवर में ही तीन अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने वापसी कराई। दोनों ने अर्धशतक जड़कर भारत को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।

भारत ने जीती सीरीज

टीम इंडिया ने इस मैच में कई उतार-चढ़ाव के बाद जीत दर्ज की। पहले दो मैचों में जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। उसके बाद तीसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त को कम किया। लेकिन चौथे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाकर कब्जा जमाया हैं।

ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी-20 मैच, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन...

Tags :

.