भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी-20 मैच, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन...
IND v ENG 4th T20: भारत और इंग्लैंड के टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी (शुक्रवार) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच (IND v ENG 4th T20) महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा। इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बना रखी है। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। जबकि इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज बराबरी पर करना चाहेगी।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 में टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ हमेशा पलड़ा भारी रहता है। इस सीरीज में भी टीम इंडिया ने शुरू के दो मैच जीतकर बढ़त बना ली। हालांकि तीसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 15 मैच भारत ने और 12 मैच इंग्लिश टीम ने अपने नाम किए हैं।
कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन...
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरैल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो