टीम इंडिया में होंगे दो बड़े बदलाव, अर्शदीप सिंह के इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री
IND vs ENG: पुणे में आज एक बार फिर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच पिछले मैच रोमांचक मैच (IND vs ENG) देखने को मिला था। अब एक बार फिर टीम इंडिया में सीरीज में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। जबकि इंग्लैंड की टीम सीरीज में बराबरी के लिए पूरी ताकत लगा देगी। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया बड़ा बदलाव कर सकती है।
टीम इंडिया में होंगे दो बड़े बदलाव
भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच लगातार जीत के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी थी। लेकिन तीसरे मैच में इंग्लैंड ने कमबैक करते हुए सीरीज में दमदार वापसी की। फिलहाल टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 की बढ़त से आगे चल रही है। आज होने वाले चौथे मैच में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ उतर सकती है। जबकि इंग्लैंड की टीम एक बार फिर बिना किसी बदलाव के खेलते ही नज़र आएगी।
अर्शदीप सिंह के इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री
टीम इंडिया ने तीसरे मैच में अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को आराम दिया था। जिसका फायदा उठाते हुए इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की। इस मैच में अर्शदीप सिंह को नहीं खिलाना टीम इंडिया को भारी पड़ गया। जबकि चोट के कारण पिछले दो मैचों से टीम से बाहर चल रहे रिंकू सिंह भी पूरी तरह फिट नज़र आ रहे हैं। ऐसे में रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। जबकि ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठना पड़ेगा।
मोहम्मद शमी पर रहेगी नज़र
टीम इंडिया में चोट से उभकर वापसी करने वाले मोहम्मद शमी पर एक बार फिर सभी की निगाहें टिकी हुई होगी। उन्होंने पिछले मैच में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन माना जा रहा हैं कि एक बार लय में आने के बाद शमी मैदान पर विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी-20 मैच, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन...