भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी-20 मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों का 5वां और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पांचवां मैच (IND vs ENG 5th T20) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम...
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी 20 मुकाबला आज  जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों का 5वां और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पांचवां मैच (IND vs ENG 5th T20) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के नतीजे का सीरीज की हार-जीत के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती हैं। इस मैच में दोनों टीमें कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। चलिए जानते हैं पांचवें मैच कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट...

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट..?

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर आमतौर पर नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद देखने को मिलती हैं। लेकिन एक्स बाद धीरे-धीरे पिच बल्लेबाज़ों के अनुकूल हो जाती है। इस मैदान पर टी-20 में पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर 170 रनों से अधिक देखने को मिलता है।

पुणे में कैसा रहेगा मौसम का हाल

पुणे की पिच रिपोर्ट के साथ फैंस को मौसम का हाल जानना बेहद जरुरी रहता हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें मैच में बारिश की खलल की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही हैं। मैच वाले दिन यानी 2 फरवरी को मौसम साफ रहेगा और तापमान 29 डिग्री रहेगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस एक और क्रिकेट मुकाबले का पूरा आनंद उठा पाएंगे।

कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होनी है। रविवार को यह मैच शाम को खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। टॉस का समय शाम 6 बजकर 30 मिनट है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देखने को मिलेगा। जबकि हॉटस्टार पर यह मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.