IND vs ENG Highlights: राजकोट में भारत को लगा झटका, इंग्लैंड ने 26 रनों से हराया
IND vs ENG Highlights: राजकोट में हुए तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज (IND vs ENG Highlights) में वापसी करते हुए भारत की बढ़त के अंतर को 2-1 से कम कर दिया। इंग्लैंड ने इस मैच में 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया नौ विकेट पर सिर्फ 145 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैंड ने तीसरे मैच में 26 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में वापसी की।
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ हुए फेल
राजकोट में मिली हार के पीछे टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन रहा है। भारतीय बल्लेबाज़ इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। तेज़ी से बल्लेबाज़ी करने के चक्कर में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने अपने विकेट गंवा दिए थे। इस मैच में टीम इंडिया को 172 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 145 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। इस तरह भारत को इस मैच में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली। लेकिन यह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी।
भारत को मिला था 172 रन का लक्ष्य
राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने 51 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 43 रन बनाए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले। टीम इंडिया इस मैच में 172 रनों के लक्ष्य को पार पाने में नाकाम रही। इंग्लैंड ने इस मैच में रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट नहीं जीत दिला पाए
वरुण चक्रवर्ती ने टी-20 में भारतीय टीम के अब तक बेहद उम्दा गेंदबाज़ी की हैं। तीसरे टी-20 में राजकोट में वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर तहलका मचा दिया। उन्होंने अपने टी-20 में दूसरी बार 5 विकेट हॉल हासिल किया। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वरुण ये कारनामा कर चुके हैं। भारतीय सरजमीं पर वरुण चक्रवर्ती ने पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में हार मिली है।
ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो