भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी-20 मुकाबला, जानें कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11...?

IND vs ENG: भारतीय टीम अगले सप्ताह से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया की घोषणा कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई ने कर...
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी 20 मुकाबला  जानें कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

IND vs ENG: भारतीय टीम अगले सप्ताह से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया की घोषणा कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई ने कर दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में युवाओं को जगह दी गई है। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। चलिए जानते हैं पहले टी-20 में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11...?

सैमसन-अभिषेक की ओपनर जोड़ी:

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग जोड़ी का जिम्मा संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा संभाल सकते हैं। दोनों काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ी करना पसंद करते हैं। साल 2024 में संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए टी-20 में सर्वाधिक रन बनाए थे। जबकि अभिषेक शर्मा भी पिछले कुछ मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी दिखा चुके हैं।

मिडिल ऑर्डर का जिम्मा कप्तान संभालेंगे:

इसके अलावा टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी का जिम्मा कप्तान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। उनके साथ तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल भारतीय बल्लेबाज़ी को ताकत देंगे। टीम इंडिया में शामिल ये बल्लेबाज़ आईपीएल में खूब रंग जमाते हैं और भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं।

मोहम्मद शमी की वापसी से मिलेगी ताकत:

टीम इंडिया के गेंदबाज़ी को मोहम्मद शमी की वापसी से काफी ताकत मिलेगी। शमी के अलावा तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या के साथ नीतीश रेड्डी देखेंगे। जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के पास होगी। इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के पास प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए विकल्प मौजूद होंगे।

पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित 11:

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर

Tags :

.