टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, चौथे टी-20 मैच से पहले रिंकू सिंह हुए पूरी तरह फिट

IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को पुणे में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले...
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी  चौथे टी 20 मैच से पहले रिंकू सिंह हुए पूरी तरह फिट

IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को पुणे में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज़ रिंकू सिंह पूरी तरह फिट हो गए हैं।

पुणे टी-20 मैच में खेलेंगे रिंकू सिंह:

बता दें भारतीय टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। राजकोट में टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी क्रम रिंकू सिंह के बिना कमजोर दिखाई पड़ा। अब चौथे मैच से पहले भारत के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स का मानना है कि चौथे टी20 में उन्हें भी टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है।

चोट के कारण नहीं खेल पाए दो मैच

पांच मैचों की इस सीरीज के लिए रिंकू सिंह को टीम में जगह दी गई थी। पहले मैच में उनको टीम में शामिल भी किया गया था। लेकिन इसके बाद अगले दो टी-20 मैचों में वो चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। अब वो पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। चौथे मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने इस धाकड़ बल्लेबाज़ को टीम में जगह दे सकते हैं।

तीसरे मैच में बल्लेबाज़ों ने किया निराश

राजकोट में मिली हार के पीछे टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन रहा है। भारतीय बल्लेबाज़ इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इस मैच में टीम इंडिया को 172 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 145 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। इस तरह भारत को इस मैच में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो

Tags :

.