अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल, भारत की श्रीलंका से होगी भिड़ंत, जानें पूरी जानकारी...

U19 Asia Cup semifinal: अंडर-19 एशिया कप भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल (U19 Asia Cup semifinal) का सफर तय कर लिया है। अब शुक्रवार को भारतीय टीम का श्रीलंका से...
अंडर 19 एशिया कप सेमीफाइनल  भारत की श्रीलंका से होगी भिड़ंत  जानें पूरी जानकारी

U19 Asia Cup semifinal: अंडर-19 एशिया कप भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल (U19 Asia Cup semifinal) का सफर तय कर लिया है। अब शुक्रवार को भारतीय टीम का श्रीलंका से मुकाबला होगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। जहां एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के मैच की संभावना बढ़ जाएगी।

भारत की श्रीलंका से होगी भिड़ंत:

बता दें अंडर-19 एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका और भारत की भिड़ंत होगी। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। लेकिन श्रीलंका ने भी अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। श्रीलंका ने अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश की टीम को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है।

कब, कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट:

बता दें टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल शुक्रवार (6 दिसंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट किया जाएगा। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम:

हार्दिक राज, वैभव सूर्यवंशी, प्रणव पंत, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, समर्थ नागराज, निखिल कुमार, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, किरण चोरमले, अनुराग कवाडे, आंद्रे सिद्धार्थ सी और मोहम्मद एनान।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :

.