दूसरी पारी में चमकी भारतीय ओपनर जोड़ी, राहुल और जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही टेस्ट मैच में मेजबान टीम की अकड़ निकल गई। हालांकि पहली पारी में टीम इंडिया (India vs Australia) सिर्फ 150 रन ही बना सकी, लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओपनर जोड़ी ने अपना काम कर दिया। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने बिना विकेट खोए 172 रन बना लिए थे। इस समय क्रीज पर राहुल और जायसवाल डटे हुए हैं। भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 218 रनों की हो गई हैं।
राहुल और जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास:
बता दें ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टीम इंडिया की ओपनर जोड़ी के रूप में राहुल और जायसवाल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की जमर धुनाई की। इसके साथ ही 20 साल बाद टीम इंडिया के लिए ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में 100 रनों से अधिक की साझेदारी निभाई है। अब राहुल और जायसवाल ने 100 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप कर 20 साल पुराना इतिहास दोहराया है।
सहवाग और आकाश ने की थी 100 रनों की साझेदारी:
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 20 साल बाद टीम इंडिया के ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी निभाई है। राहुल और जायसवाल से पहले ये कारनामा साल 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने किया था। 20 साल पहले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सहवाग और आकाश चोपड़ा ने 123 रन बनाए थे। लेकिन अब राहुल और जायसवाल ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब तक इन दोनों के बीच 172 रनों की साझेदारी को चुकी है।
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन टीम इंडिया की शानदार वापसी करवाई है। दोनों ने मिलकर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 172 रनों की पार्टनरशिप कर ली। इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी थी। यशस्वी खाता तक नहीं खोल पाए थे। राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी