नीतीश और सुंदर में से किसे मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह..? कप्तान के लिए चयन होगा मुश्किल
India vs England 1st T20: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत में सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी (India vs England 1st T20) को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के पास रहेगी, जबकि दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं। दोनों ही टीमों में कई बड़े मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है। टीम इंडिया के कप्तान के लिए प्लेइंग 11 का चयन काफी मुश्किल हो गया है।
नीतीश और सुंदर में से कौन...?
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने प्लेइंग 11 का चयन मुश्किल नज़र आ रहा है। टीम मैनेजमेंट को सबसे ज्यादा माथापच्ची नीतीश और सुंदर में से किसे शामिल किया जाए, इस बात की हो रही है। हाल ही में नीतीश रेड्डी और सुन्दर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। सुंदर ने भारतीय टीम के लिए साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। उसके बाद से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 में किसको स्थान मिलता है ये देखने वाली बात होगी।
अक्षर पटेल और पंड्या की जगह पक्की:
बता दें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या की जगह पक्की मानी जा रही है। अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि हार्दिक पंड्या को टी-20 में काफी अनुभव है, और उन्हें बतौर तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया जाएगा। हार्दिक ने अब तक खेले 109 टी-20 मैचों में 1700 रन और 89 विकेट भी अपने नाम किए हैं। ऐसे में उनकी टीम में जगह पक्की मानी जा रही है।
पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित 11:
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी/वाशिगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर