वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की बड़ी जीत, इंग्लैंड को आखिरी मैच में 150 रनों से हराया

India vs England 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो गया। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है। पांचवें टी20 मैच में भारतीय टीम ने...
वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की बड़ी जीत  इंग्लैंड को आखिरी मैच में 150 रनों से हराया

India vs England 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो गया। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है। पांचवें टी20 मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 150 रनों से शिकस्त दी है। और इसी के साथ सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 247 रन बनाए हैं। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 97 रनों पर सिमट गई।

मुंबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफ़ान

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर अपना शतक जड़ा। यह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक जमाया है। रोहित शर्मा टी-20 में सिर्फ 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। अभिषेक शर्मा की इस तूफानी पारी देख दर्शक झूम उठे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 135 रनों की पारी के साथ दो विकेट भी चटकाए।

भारतीय टीम ने सीरीज 4-1 से जीती

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के साथ उनके गेंदबाज़ों का भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इंग्लैंड की टीम सिर्फ तीसरे मैच में ही जीत हासिल कर पाई। बाकी चार मैचों में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.