BGT के बाद अब इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें भारत का अगला शेड्यूल...
IND vs ENG: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पिछले आठ टेस्ट मैचों में छह मैचों (IND vs ENG) में हार का सामना किया है। जबकि टीम इंडिया को सिर्फ एक टेस्ट मैच में जीत मिली। इस ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया का अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है। अब नए साल पर टीम इंडिया की अगली सीरीज कब और किस टीम के साथ होगी..? जानें...
इंग्लैंड से होगा सामना...
बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समापन के बाद टीम इंडिया अब जल्द स्वदेश लौटेगी। इसके बाद टीम इंडिया को भारत में इंग्लैंड के सामने टी-20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर जल्द ही पहुंच जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को पहले टी-20 मैच के साथ होगी। जबकि फरवरी में वनडे सीरीज का आगाज होगा।
जल्द होगा टीम का एलान:
बता दें टीम इंडिया के पास चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन को सुधारने का ख़ास मौका होगा। इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादातार वो खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे, जिनको चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल सकता है। जबकि माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल...
पहला टी-20- 22 जनवरी (कोलकाता)
दूसरा टी-20- 25 जनवरी (चेन्नई)
तीसरा टी-20- 28 जनवरी (राजकोट)
चौथा टी-20- 31 जनवरी (पुणे)
पांचवां टी-20- 2 फरवरी (मुंबई)
ये भी पढ़ें: भारत की हार के तीन बड़े कारण, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा