भारतीय महिला टीम की लगातार दूसरी वनडे हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त
INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। रविवार को खेले गए वनडे सीरीज (INDW vs AUSW) के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट पर 371 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में टीम इंडिया की पारी टीम 249 रनों सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
भारत की लगातार दूसरी हार:
भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को एडिलेड में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने 122 रनों से बड़ी हार का सामना किया। इसके साथ ही भारतीय टीम को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
वॉल और पेरी ने जड़ा तूफानी शतक:
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो बल्लेबाज़ों ने शतकीय पारी खेली। जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाया। इन दोनों बल्लेबाज़ों के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में जवाब में भारतीय बल्लेबाजी महज 249 रन के स्कोर पर सिमट गई। पारी की शुरुआत करने उतरी ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 2-0 से अजेय बढ़त:
भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों के बड़े मार्जिन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त